Rangoli Chandel Twitter Account Suspend कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। |
कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बात चाहे देश में पॉलीटिक्स की ही हो या बॉलीवुड में नेपोटिज्म की, रंगोली ट्विटर के जरिए हर मसले पर अपनी बेबाक राय रखती रही हैं। बीते कुछ दिनों से रंगोली कोरोना वायरस को लेकर लगातार कुछ ना कुछ ट्वीट कर रही थीं। ऐसे ही एक विवादित ट्वीट के बाद रंगोली का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
इससे पहले कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स को लेकर ट्विटर की तरफ से एकाउंट सस्पेंड करने वॉर्निंग भी दी गई थी, जिसका जिक्र भी रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ही किया था। वॉर्निंग के बाद भी रंगोली लगातार कुछ न कुछ ऐसा ट्वीट करती रहीं, जिस पर कई लोगों ने आपत्ति ज़ाहिर की थी।
जब आप रंगोली का ट्विटर अकाउंट सर्च करेंगे तो आपको उनके अकाउंट पर सस्पेंडेड लिखा नजर आएगा, जिसके साथ लिखा है, ‘ट्विटर ने ये अकाउंट सस्पेंड कर दिया है क्योंकि इन्होंने हमारे रूल्स का उल्लंघन किया है’।
Publish Date:Thu, 16 Apr 2020 04:14 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बात चाहे देश में पॉलीटिक्स की ही हो या बॉलीवुड में नेपोटिज्म की, रंगोली ट्विटर के जरिए हर मसले पर अपनी बेबाक राय रखती रही हैं। बीते कुछ दिनों से रंगोली कोरोना वायरस को लेकर लगातार कुछ ना कुछ ट्वीट कर रही थीं। ऐसे ही एक विवादित ट्वीट के बाद रंगोली का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
इससे पहले कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स को लेकर ट्विटर की तरफ से एकाउंट सस्पेंड करने वॉर्निंग भी दी गई थी, जिसका जिक्र भी रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ही किया था। वॉर्निंग के बाद भी रंगोली लगातार कुछ न कुछ ऐसा ट्वीट करती रहीं, जिस पर कई लोगों ने आपत्ति ज़ाहिर की थी।
जब आप रंगोली का ट्विटर अकाउंट सर्च करेंगे तो आपको उनके अकाउंट पर सस्पेंडेड लिखा नजर आएगा, जिसके साथ लिखा है, ‘ट्विटर ने ये अकाउंट सस्पेंड कर दिया है क्योंकि इन्होंने हमारे रूल्स का उल्लंघन किया है’।
सुज़ैन खान की बहन फराह खान ने भी थी रंगोली के खिलाफ शिकायत :
रंगोली के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद सुज़ैन खान की बहन फराह खान ने ट्विटर को धन्यवाद कहा है। साथ ही ये जानकारी दी कि उन्होंने भी रंगेली के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ रिपोर्ट की थी। फराह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए शुक्रिया ट्विटर इंडिया। मैंने इनके खिलाफ रिपोर्ट की थी, क्योंकि इन्होंने एक विशिष्ट समुदाय को निशाना बनाया और उन्हें गोली मारने के लिए कहा और खुद की तुलना नाजियों से की।
Thank you @Twitter @TwitterIndia @jack for suspending this account. I reported this because she targeted a specific community and called for them to be shot along with liberal media and compared herself to the Nazis. .
सोशल मीडिया पर मिल रहीं अलग-अलग प्रतिक्रिया :
रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद लोग सोशल मीडिय पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन ट्वीट्स में देखें लोगों का क्या कहना है।
। इन ट्वीट्स में देखें लोगों का क्या कहना है।
What #RangoliChandel said was objectionable but who will object to religious texts calling for killing those who do not believe in them!!!
So one person’s hate is crime, but a billion people’s hate is ‘religion’ of blind belief.
#RangoliChandel shouldn't be allowed to misuse social media platforms to spread hate and bigotry !@TwitterIndia twitter.com/filmfare/statu …
Finally a piece of good news amidst all the negativity! Well done Twitter! #RangoliChandel account suspension was long needed.